भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओ मेरी मदमय महुआ / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक फूल इन ओठों ने जब, पहली-पहली बार छूया
मुझे “आग मीठी होती है”, कुछ ऐसा एहसास हुआ

अब अंगारों पर चलने दो, बिजली मुझे चूमने दो
सूरज को बाँहों में भर लूँ, यारो, इतनी करो दुआ

सिर्फ तपन का दीवाना मियां, केवल जलने की इच्छा
आग-आग की रटन लगाए, वैरागी नादान सुआ

आँच सरीखी तू जलती है, मैं कुन्दन जैसा गलता
या तेरा-मेरा नाता है, ओ मेरी मदमय महुआ।