भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और कुछ सोचने लगा शायद / सुरेश कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और कुछ सोचने लगा शायद
मैं उसे भूलने लगा शायद

क्यों मुझे घेरती है तनहाई
मुझसे कुछ छूटने लगा शायद

जिसपे उम्मीद लहलहाती थी
पेड़ वो सूखने लगा शायद

छोड़कर राह में मुझे तनहा
चाँद भी लौटने लगा शायद

अपनी सच बोलने की आदत से
मैं भी अब ऊबने लगा शायद