भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कथावाचक / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ जुड़े हैं कथा के सिरे
खोज कर बूढ़ा
शुरू करता है एक नयी कथा,
कथा के बीच
पक रहा है भात

भात के पकने तक चलेगी कथा

कथा के बीच
उठती रहेगी एक असंभव याद
भात के पकने की

इस लगातार की कथा से थकी तब
पूछेगी नन्हीं ऊब
”कब तक पकेगा भात?“