भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी उन से यूँ उल्फ़त का सनम इकरार मत करना / शुचि 'भवि'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी उन से यूँ उल्फ़त का सनम इकरार मत करना
मुहब्बत की ये दौलत है इसे बाज़ार मत करना

बहुत कम बच गए हैं हौसले वाले ज़माने में
मिले जो कोई तुमको तो उसे लाचार मत करना

अगर दिल टूट जाये भी वो प्यारा रूठ जाये भी
मना लेना समय रहते कभी तकरार मत करना

वहीं जाना वहीं रहना जहाँ सच बोल पाओ तुम
कभी फलता नहीं है झूठ का व्यापार मत करना

हक़ीक़त है कि ‘भवि हमको ज़माने ने बताया था
अगर डरती हो मरने से तो बिलकुल प्यार मत करना