भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

करके इश्क पड़ा पछताना /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

करके इश्क़ पड़ा पछताना
खींचे खड़ा कमान ज़माना

पूरा करके ही माने हैं
जब भी जो भी हमने ठाना

किसमें दम था लूटता हमको
ख़ुद हमको भाया लुट जाना

सच क्या है मालूम है हमको
रहने भी दो अपना बहाना

ख़ुद के अंदर झांक के देखो
फिर आकर हमको अज़माना

मजबूरी देखो तो हमारी
हँस भी न पाना, रो भी न पाना

मेरे यार मुबारक़ तुझको
मुझको ‘अकेला’ छोड़ के जाना