भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

करो याद / प्रयाग शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम का कौन सा
आकाश तुम्हें याद है ?
किस चिड़िया के पंख ?
पानी किस ताल
या नदी का ?

कौन से फूल ?
क्या-क्या गए हो भूल ?

याद करो ।

हो चुकी है क्या
याद कठिन ?

जा रहा है दिन
यह ।

करो याद ।