भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता की पहली हार / अरुण चन्द्र रॉय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज जो चौकीदारी करता है
मेरे मोहल्ले में
वह जो चौक पर लगाता है
पंक्चर की दूकान
वही जो शाम को लगाएगा
भुट्टे का खोमचा
उबले हुए अण्डे की ठेली
सब्ज़ियों की दूकान
वह हमारी कविताओं में है,

हाँ, सही जानते हैं आप
उसे पढ़नी नहीं आती कविता
पढ़ना भी आता तो
कविता नहीं पढ़ता वह
किताबें देने पर कहता है
सुना दो, बाबूजी  !

मैं कहता हूँ,
कवि लिखता है
सुनाता नहीं है
वह हँसता है और गुनगुनाने लगता है
किसी फ़िल्म का प्रसिद्ध गीत
पहली बार कविता ऐसे ही हारी होगी
जब किसी कवि ने सुनाने से मना किया होगा कविता
किसी अन पढ़े-लिखे को

आओ, बैठो
सुनाता हूँ मैं एक कविता ।