भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कवि कुछ नहीं होता / देवनीत / जगजीत सिद्धू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काण्ट,
कीट्स से मिलता है,
और कहता है —

कवि पागल होते हैं,
झूठे,
कवियों को गोली मार देनी चाहिए

कीट्स खिलखिलाकर हंसता है,
काण्ट
हंस नहीं पाता ...।


मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : जगजीत सिद्धू