भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहते हैं ग़ज़ल अच्छी बहर में / प्राण शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शौक़ से आए कोई मेहमान घर में।
हो न कोई खोट पर उसकी नज़र में।

रोज़ इक नयी तमन्ना ज़िन्दगी की
क्या पता, क्या-क्या छिपा है इस नहर में।

पूछते हैं हाल-ए-दिल अपना समझकर
लोग अच्छे भी तो मिलते हैं डगर में।

बोलिये तो बोलिये कुछ आप ऐसे
जैसे कहते हैं ग़ज़ल अच्छी बहर में।

कोई तो पाए तजुर्बा "प्राण" उनसे
कोई तो आए बुज़ुर्गों के असर में।