भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहा मैंने माँ से / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लेते हुए बाँहों में
उसका कमज़ोर शरीर
कहा मैंने माँ से
अच्छा किया तुमने मुझे जन्म दिया
बच्चे को गोद में
उठाते हुए मैं बोला
अच्छा किया जो तुम यहाँ चले आए
करते हुए प्यार
चिल्लाया सहसा औरत के क़रीब
अच्छा किया तुमने बच्चा पैदा किया

एक और सुबह
देखने के लिए उस रात
हम-सब बहुत ख़ुश थे