भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कह रहे हो / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कह रहे हो ओस की बूँदें इन्हें तुम,
मत करो अपमान कह कर यों
किसी के आँसुओं का।
तुम नहीं पहचान पाये हो सखे,
अब तक इन्हें
ये अश्रु हैं आकाश के
जो रात भर रोता रहा,
संसार जब सोता रहा।

जून, 1960