भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किताबों की दुनिया / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ किताबों में कांटे होते है
जिन्हें खोलते ही कांटे
आंखों में चुभ जाते हैं

कुछ किताबों में फूल होते हैं
जिन्हें खोलते ही
दिल में समा जाते हैं

अच्छी किताब
फूलों की किताब होती है
जिसके हर वरके पर
मुहब्बत की गंध् होती है

रचनाकाल:1988