भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसान / शंकरानंद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पूरी पृथ्वी का अधिकांश उसके बीज के लिए बना
हुआ यह कि सब ग़ायब होने लगा धीरे-धीरे हिस्सा
जैसे बच्चे का खिलौना कोई ग़ायब कर देता है
वह सरकार हुई
जिसके लिए किसान बीते मौसम का उजड़ा हुआ दिन था
कोई बंजर जिसका होना न होना कोई मायने नहीं रखता
कोई खण्डहर कोई खर-पतवार
यह एक किसान का जीवन तय हुआ
जिसके मरने पर भी कोई आँसू नहीं बहाता था ।