भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी नज़र में रही / आनन्द किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी के लब पे रही या किसी नज़र में रही
मगर ये प्यास मुहब्बत की हर बशर में रही

क़ज़ा के वास्ते इक होड़ है पतंगों में
इस एक बात से ही शम्अ हर ख़बर में रही

मैं सोचता हूँ , ये एहसास की मेरे , दुनिया
न जाने कब से तेरे ख़्वाब के असर में रही

सुना है , एक ही शोले से जल गया बीहड़
बला की आग, ये हैरत है, उस शरर में रही

अजीब बात है सूरज से ले रहा है जिया
वही जिया भी हुई सर्द जब क़मर में रही

हमेशा हार गया तुझसे , भूल जा इसको
बता कमी है वो क्या जो मेरे हुनर में रही

ये और बात है 'आनन्द' पा गए मंज़िल
हर एक सिम्त से मुश्किल मगर सफ़र में रही