भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस परी को यहाँ उतारा है / गोविन्द राकेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किस परी को यहाँ उतारा है
जिसने ये घर मेरा सँवारा है

आज उसकी तरफ़ नहीं कोई
कौन उसका अभी सहारा है

खो चुका है चमक-दमक अपनी
वो अभी डूबता सितारा है

पार जाना लगे बहुत मुश्क़िल
दूर होने लगा किनारा है

रात दिन मौत की तमन्ना थी
हमने वह वक़्त भी गुज़ारा है