भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ ऐसा अभिशाप रहा..../ ओमप्रकाश यती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ ऐसा अभिशाप रहा
जीवन भर चुपचाप रहा

दोष किसी को क्या दूँ मैं
अपना दुश्मन आप रहा

माया की इस नगरी में
सबको फलता पाप रहा

पूज नहीं पाया उसको
इसका पश्चाताप रहा

पूरा गीत रहे तुम ही
मैं तो बस आलाप रहा