भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ देर पहले कुछ भी न था / आनंद बख़्शी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
कुछ देर पहले कुछ भी न था
कुछ देर में ही ये गज़ब हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...

ये प्यार ये प्यार न जाने कब हो गया कब हो गया

हम दोनों में थी बड़ी दुश्मनी
ये दुश्मनी बन गई दोस्ती
ये दोस्ती बन बन गई दिल्लगी
सब कुछ अभी आज हो गया आज हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...

इस दिल ने धोखा दिया है मुझे
गुस्सा बहुत आ रहा है मुझे
मुझको ज़रा सी भी खबर न हुई
तब मैने जाना ये जब हो गया जब हो गया
कुछ देर पहले कुछ भी ...