भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुप्पियां / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ढिबरी के पहले
कुप्पियां थीं
धुंआ था बहुत
और घासलेट की गंध

लेकिन रोशनी थी इतनी
कि लड़ा जा सकता था अंधेरों से

पांचवीं कक्षा तक
इसी के उजाले में
पूरा किया होमवर्क हम भाइयों ने

दोनों ने पढ़ाई पास की
दोनों ने अंधेरा पार किया