भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुर्बत की तल्खियों से पिघलने लगी है शाम / रमेश 'कँवल'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़ुरबत की तल्खियों से पिघलने लगी है शाम
अब फ़ासलों के शहर में ढलने लगी है शाम

शोहरत की धूप छत की बुलंदी में खो गर्इ
शबनम की बूंद-बूंद से जलने लगी है शाम

महफ़िल में बोलता था बहुत, शख़्स खोखला
यह राज खोलने को उछलने लगी है शाम

दिल्ली का शाप-माल हो या शामे-लखनउ
अल्हड़ कुंवारियों सी मचलने लगी है शाम

ग़ज़लों की ताजगी से सराबोर है 'कँवल'
शेरों के फ़िक्रो-फ़न में उबलने लगी है शाम