भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कृतज्ञता / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहे रहो तुम समझते अपने आपको
कि इनसान बन गये
पर उनकी नजर से देखो
वो भी क्या हैवान बन गये
बस ये सोच ही
जीवन पलट देती है
राह चलते-चलते की
तकदीर उलट देती है
गिलास रहे भरा आधा
या रहे आधा खाली
है तो आधा ही
क्या करें कि भर जाये मन?
तृप्त होकर शांत हो
कर दे जिंदगी को नमन
धन्यवाद दे
कि इस जीवन को पाया
कि रहा उसका हम पर साया।