भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैसे दुनिया का जाएज़ा किया जाए / अज़हर फ़राग़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसे दुनिया का जाएज़ा किया जाए
ध्यान तुझ से अगर हटा लिया जाए

तेज़ आँधी में ये भी काफ़ी है
पेड़ तस्वीर में बचा लिया जाए

हम जिसे चाहें अपना कहते रहें
वही अपना है जिसको पा लिया जाए

एक होने की क़स्में खाई जाएँ
और आख़िर में कुछ दिया लिया जाए

ज़िन्दगी मौत के दरीचे को
एक पर्दा है जब उठा लिया जाए

क्यूँ न आज अपनी बेबसी का 'फ़राग़'
दूर से बैठकर मज़ा लिया जाए