भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैसे सोचूँ / मनोज कुमार झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह बीमारी मुझे मारकर दम लेगी
सोचूँ तो बीमारी मेरी दुश्मन नहीं
यह इस बेढंगी देह का एक मजबूत साथी है
यह भूख को मात देने वाली एक सफेद बिल्ली है

बीमारी से मरूँ या भूख से तो
भूख चुनूँगा कि फँसे एक काँटा सरकार के मसूड़े में
बीमारी भी चुन सकता हूँ, मेरे बच्चे लजाएँगे नहीं।