भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्योंकि / जोशना बनर्जी आडवानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्योंकि कविताएँ लिखने के लिये
बिस्तर मे घुसकर भी जंगल
हो जाना पड़ता है
बन जाना पड़ता है
पेड़ ,कछुआ, तेदुँआ ,जंगली
चिड़ियाँ वगैरह वगैरह

क्योंकि खानाख्वारी के लिये
खुद के ही हाथों खुद की ही
ज़ुबां काट लेनी पड़ती है
बन जाना पड़ता है कुदाल,
कलम ,गाड़ी का इंजन ,
बधिर वगैरह वगैरह

क्योंकि प्रेम करने के लिये साँस
साँस हरिकेन होना पड़ता है
बन जाना पड़ता है महासागर,
हाथों पर पड़ा फफोला,
दीमक ज़दा किताब ,चाँदनी
वगैरह वगैरह

अलबत्ता एक बधिर जंगली
चिड़ियाँ महासागर पार करने
की ठान बैठी है ....