भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्रान्तिकारी / वन्दना टेटे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्रान्तिकारी
शुगर से पीड़ित हैं
कवि सरकारी ‘नोबेल’ से
किसान बैंकों में मर गए
मज़दूर ठेके में
भ्रूण में ही मर गई
दुनिया की सब औरतें
दलित बुद्धत्व को प्राप्त हुए
जंगलों के आदिवासी
सुरक्षित अभ्यारण्यों की सेज पर हैं
सचमुच
यह कलिंग काल नहीं है
न ही 1992 या 2002 वाला
मध्ययुगीन बर्बर भारत
आँत में दाँत रखने वाला
एक स्पांसर्ड राजा
मुस्कुराते हुए हर रोज़ कहता है
इण्डिया चाँद से बहुत आगे है