भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खंडित सत्यों का वक्तव्य / कैलाश वाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भीतर कहीं
सफ़ेद होंठ
पीली आँखें
मुरदा बाँहें
अब रह-रह कर चिल्लाती हैं-
जिंदा रहने के लिए-
प्यार से कोई बड़ा झूठ बोलो
ज़िंदा रहने के लिए
अश्रु से ज़्यादा अच्छा ढोंग रचो
ईश्वर-सा उजला
लेकिन बेकार शब्द,
गढ़कर उगलो

मैं लज्जित हूँ ।
क्योंकि प्यार से बड़ा झूठ
अब तक बोला ही नहीं गया
आँसू से ज़्यादा अच्छा नाटक
खेला ही नहीं गया
ईश्वर सा खोखला शब्द
दोबारा उगला नहीं गया।