भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़तरा / जयप्रकाश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई खतरा नहीं

जंगल भीतर


हरीतिमा में यदि पगडंडी

गुम हो गई

तो भी कोई बात नहीं


भटकने के बाद भी

एक ही दिशा में चलते रहना

कोई खतरा नहीं


कोई खतरा नहीं

माँद से निकलते

हिंसक पशुओं से


खतरा यदि कहीं है तो

मन में घात लगाए बैठे

घुसपैठिये से

भय से