भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद अपनी ही प्रतीक्षा में / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभी तो तुमने
अपने को
टास के लिए उछाला है--

अभी तो
हवा में हो
जब
ज़मीन पर गिरोगे
तो
पता चलेगा
कि कविता की जीत हुई है
या तुम्हारी?

तभी
तुम
ज़्यादा तुम हो पाओगे--
ज़्यादा फूल, ज़्यादा फ़सल, ज़्यादा नदी
ज़्यादा पेड़--

अभी तो
एक प्रतीक्षा हो
ख़ुद अपनी ही

जो तुम कर रहे हो--
अंधेरे में, अपने कमरे में, आइने के सामने,
हाथ में कलम लिए--


रचनाकाल : 12 जनवरी 1979