भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुल सीसामा ! / भुवनेश्वर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुल सीसामा !
और खुल गया
द्वार वह
जिसकी मुहरबंद शक्ति में
धन था

धन ! अतिरिक्त और
हो भी क्या सकता भला
उस अलीबाबा के लिए
कि जिसका धनी हुए बिना ही
धन पर अधिकार हो गया था

तो क्या वह बीमार हो गया था ?

अँग्रेज़ी से अनुवाद : शमशेर बहादुर सिंह