भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँव भी अब कहाँ सुरक्षित है / डी .एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गांव भी अब कहाँ सुरक्षित है
अब यहाँ की हवा भी दूषित है

गांव में , गांव जैसा क्या है अब
घर भी अपना लगे अपरिचित है

अब इधर ख़्वाब भी नहीं आते
रात कैसे कटे अनिश्चित है

उसको ये दर्द सालता होगा
देश खुशहाल है , वो पीड़ित है

किसको अपनी व्यथा सुनाये वो
सारे अधिकार से जो वंचित है

हाकिमों उस ग़रीब को देखो
थोड़ी पेन्शन जो पा के पुलकित है

ऐसा संकट है अब भरोसे का
बाप, बेटे से भी सशंकित है

क्या हुई आपसी परस्परता
व्यक्ति अब सिर्फ़ आत्मकेंद्रित है