भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गिनती / लक्ष्मी खन्ना सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक समोसा खाया हमने
लगी ज़ोर से मिर्ची
दो गिलास पानी के पीकर
आई हँसी जरा-सी

तीन जलेबी खाई तब जा
हुई तसल्ली थोड़ी
चार टॉफियाँ बाँटी तब ही
नई दोस्ती जोड़ी

पाँच दोस्त मिल पिकनिक जाएँ
खूब रहेगी मस्ती
छः नारंगी ले ली हमने
मिली ज़रा जो सस्ती

सात समंदर से उड़ आए
पंछी कितने सारे
आठ मछलियाँ खाकर कहते
खाली पेट हमारे

नौ-नौ बच्चों ने खो-खो की
मिलकर टीम बनाई
दस की लाएगी, जो हारे
सबके लिए मिठाई