भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुनाह यूं भी होता है / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुना है
मेरे हमदर्दों ने
मेरे खिलाफ़
एक साज़िश करने का
नेक ख़याल किया है।

मुझे ज़लील करने के लिए
तमाम हमदर्दों को
खुली जगह इकट्ठा कर
मुझे
मेरी अस्मिता से जूझने का मौका दिया है।

जानते हैं सभी
वह सब मैंने नहीं किया
पर
बड़ी खूबसूरती के साथ
साबित हो गया कि
मैं ही गुनहगार हूँ।

इस हालत में मैं
ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाना चाहती हूँ
पर जाने क्यों
मेरी जीभ
तालू से चिपके चटखने लगी है।
अब आत्मविश्वास की चादर ओढ़
बड़ी मासूमियत से
कबूल कर लिया है/वह गुनाह
जो मैंने
कभी नहीं किया।