भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर की दूरी / उदय प्रकाश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आलू दो रुपए किलो थे
मैंने डेढ़ किलो ख़रीदे ।

अगर ये आलू
जो झोले के अँधेरे में हैं
रास्ते में कहीं
हरी मिर्चों में बदल जाएँ
अदरक या धनिया हरी पत्ती बन जाएँ
तो पत्नी क्या समझेगी ?

कि ज़रूर मैंने
दोस्तों को चाय पिला दी है
या पान वाले का
उधार पटा दिया है
और अब बहाने बना रहा हूँ ।

मैं बहुत
डर गया
क्योंकि
अभी भी घर दूर था !