भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चंदा बाबू मुझे... / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चंदा बाबू मुझे गोरी चाँदनी ये दे दो,
बदले में मैं भी तुम्हें अच्छी चिज्जी दूँगा।

देखो, मेरे पास में है पहियों वाली मोटर,
देखो, मेरे पास में है चाबी वाला जोकर,
इनमें से जो भी माँगो, सच्ची-सच्ची दूँगा।

देखो, मेरे पास में है गाने वाली चिड़िया,
देखो, मेरे पास में है प्यारी-प्यारी गुड़िया,
इनमें से जो भी माँगो, सच्ची-सच्ची दूँगा।

देखो, मेरे पास में है छोटी-सी ये गुल्लक,
देखो, मेरे पास में है लोहे का ये चुंबक,
इनमें से जो भी माँगो, सच्ची-सच्ची दूँगा।