भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चर्मकार / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


भेड़ की खाल की
सुगन्‍ध के बारे में
जानता है कर्मकार
मदमस्‍त हो उठता है उसमें

भेड़ का कोट पहनने वाले
उस सुगन्‍ध का पता
खोजते रहते हैं जीवन भर