भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलो पढ़ाई कर लें हम / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समय बचा अब बिलकुल कम,
चलो पढा़ई कर लें हम।

अगले माह परीक्षा है,
मौसम कितना अच्छा है।
ना बारिश है ना सर्दी,
गरमी में भी है नरमी।
सुबह-शाम हर रोज़ पढ़ें,
नहीं किसी से अभी लड़ें।
पूरा पढ़कर ही लें दम।

अंक हमें अच्छे लाना,
सौ में पूरे सौ पाना।
फिर हम मौज मनाएंगे।
नाना के घर जाएंगे,
नानी प्यार लुटाती हैं,
रोज प्रभाती गाती हैं।
देती रसगुल्ले चमचम।