भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चश्मे-मयगूँ ज़रा इधर कर दे / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चश्मे-मयगूँ<ref>मद-भरी आँख</ref> ज़रा इधर कर दे
दस्ते-कुदरत<ref>प्रकृति का हाथ</ref> को बे-असर कर दे

तेज़ है आज दर्दे-दिल साक़ी
तल्ख़ी-ए-मय को तेज़तर कर दे

जोशे-वहशत<ref>उन्माद की तीव्रता</ref> है तिश्नःकाम<ref>अतृप्त</ref> अभी
चाक-दामन को ता-जिगर कर दे

मेरी क़िस्मत से खेलनेवाले
मुझको क़िस्मत से बेख़बर कर दे

लुट रही है मिरी मताए-नियाज़<ref>विनय की पूँजी</ref>
काश वह इस तरफ़ नज़र कर दे

'फ़ैज़' तकमीले-आरज़ू<ref>कामना की पूर्ति</ref> मा'लूम
हो सके तो यूँ ही बसर कर दे

शब्दार्थ
<references/>