भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँदनी, जंगल, मरुस्थल, भीड़, चौराहे, नदी / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चांदनी, जंगल, मरुस्थल, भीड़, चौराहे, नदी ।
हर कहीं हिरनी बनी भटकी हुई है जिन्दगी ।

टूटने का दर्द तुमको ही नहीं है आइनों,
जिस्म के इस फ्रेम में चटकी हुई है जिन्दगी ।

चुप्पियों के इस शहर में ऊँघती निस्तब्धता
छटपटाहट एक आहट की, हुई है जिन्दगी ।