भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाह / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


चाह


भाग जाऊं
भागकर कहां जाऊं

लौटकर आना है
यहीं इसी नरक में
जीवन बिताना है
यहीं इसी नरक में

बार-बार होती है चाह
क्या यहां से निकलने की
नहीं है कोई राह
1986