भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चित के चित्र / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काँटे हटे, कटे तम टाँके
धन के सूर्य पूर्व से झाँके
पाके वर्ण बने बन बाँके
चित के चित्र चरित ने आँके

रचनाकाल: ११-११-१९६१