भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चीख़ / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(1985 का एक कांस्य शिल्प)

चीख़ के साथ
उठे हैं हाथ
ऊपर और ऊपर बढ़ते कि
जा थामें आकाश

जो अभी
बस गिर ही रहा था उस पर।