भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुनें अवाम जिसे उसको रहनुमा कहिये / दरवेश भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुनें अवाम जिसे उसको रहनुमा कहिये
उसे मुहाफ़िज़े-आलम, उसे खुदा कहिये

जो रेंग-रेंग के मक़सद की सिम्त बढ़ती हो
उसी को मुल्क की इक ख़ास योजना कहिये

बना-बनाया बिगाड़े जो शख़्स आज उसको
न बेशुऊर ही कहिये, न सरफिरा कहिये

शरीफ़ लफ़्ज़ कहाँ है चलन में अब यारो
ज़मानासाज़ को ही आज पारसा कहिये

है नेट पे आज उजागर जो फ़ेसबुक 'दरवेश'
हयाते-हाज़िरा का उसको आइना कहिये