भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुपचाप / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुप-चाप चुप-चाप
झरने का स्वर
            हम में भर जाए,

चुप-चाप चुप-चाप
शरद की चाँदनी
            झील की लहरों पे तिर आए,

चुप-चाप चुप-चाप
जीवन का रहस्य,
जो कहा न जाए, हमारी
            ठहरी आँखों में गहराए,

चुप-चाप चुप-चाप
हम पुलकित विराट् में डूबे—
            पर विराट् हम में मिल जाए—

चुप-चाप चुप-चाऽऽप...