भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चौखटा / रेखा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे अभिभावकों ने
थमा दिया मेरे हाथ में
पैदा होते ही एक
चौखटा
लिखा था उस पर__
'आदर्श लड़की'

फिर कहा मुझसे
लो
नियमों की छैनी
काट लो खुद को
बाँध लो मर्यादा की डोरी से
और
समा जाओ जैसे-तैसे
इस चौखट में
पर मैं
देखती रही उम्र-भर
चौखटे को
अपने कद से घटता-बढ़ता
अब
जब मैं मर चुकी हूँ
कह दो
मेरे अभिभावकों से
सजा दें मेरी लाश
इस चौखटे में
टाँग दें इसे दीवारों पर
क्योंकि
लाशें ही सजा करती हैं
दीवारों पर
और सच तो यह है कि
मुझसे महान है
मेरी लाश

1967