भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छाँह की बाँह / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने जब से होश सँभाला है
धूप में ही चलना स्वीकारा है;
इसलिए कि
मैंने यह देखा है
छाँह में आते ही
मेरी ही छाँह ने
छोड़ा है मेरा साथ
छोड़ा है मेरा हाथ
उस समय तक के लिए
जब तक कि मैंने फिर
छाँह छोड़
छाँह की बाँह छोड़
अपना लिया है नहीं
अपना पुराना पथ
जलती-चिलचिलाती हुई
आग भरी धूप का
स्वर्ण-सी अनूप का।

5.12.76