भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छूट गया घर तब जाना घर क्या होता है / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छूट गया घर तब जाना घर क्या होता है
कोरोना ने दिखलाया डर क्या होता है

सारे सपने मेरे भी हो जाते पूरे
चूक गया तब जाना अवसर क्या होता है

बचपन में मैंने भी मूरत पूजा की है
ठोकर खाकर जाना पत्थर क्या होता है

ठेकेदारों और कहीं जाओ तो अच्छा
मुझको है मालूम कि ईश्वर क्या होता है

भटक गया मंज़िल से तब एहसास हुआ
राह दिखाने वाला रहबर क्या होता है

आप नहीं समझेंगे भीतर की ज्वाला को
आग न बुझ पाये तो रोकर क्या होता है

साथ रहा वो जब तक उसकी कद्र नहीं की
बिछड़ गया तो समझा दिलबर क्या होता है

जिनके खेतों में उगती है सिर्फ़ निराशा
उनसे जाकर पूछो बंजर क्या होता है