भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोटी सी खिड़की है / तनवीर अंजुम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोटी सी दीवार की
छोटी सी खिड़की है
क्या देखना पसंद करोगे
नीचे कीचड है, ऊपर सितारे
कीचड़ को तो हाथ बढ़ा कर छू भी सकते हो
सितारों से क़िस्मत का हाल पूछ देखो
वो झोंपड़ी जिस के लिए
तुम ख़तरनाक हद तक
अपने जिस्म को मोड़ रहे हो
दूसरी दीवार के पीछे है
नज़र नहीं आएगी