भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोड़ो भी अब औरों को समझने का जुनूँ / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
छोड़ो भी अब औरों को समझने का जुनूँ
तुम कान जो रखते हो तो इक बात कहूँ
खुद ही को समझ सकना नहीं जब मुमकिन
फिर धुंद है सब, राज़ है सब या है फुसूं।