भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जन्मदिन / अदिति वसुराय / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर
बहुत कुछ किया जा सकता है।
जैसे — प्राचीन पाप, एकल शिकार और एकतरफ़ा प्रेम ।

जन्मदिन पर, कहते हैं,
जन्मदिन का केक ठीक से जमा नहीं है,
जन्मदिन पर याद रखें,
खोए हुए कॉमिक्स, लिखावट, साइकिल
और अचानकलिए-दिए गए चुम्बन।

बर्थडे से पहले
मेरी माँ को भी याद आ जाता है ये सब-कुछ
उन मुग्ध करने वाले , दूधिया झरनों का पानी,
कभी समाप्त नहीं होता,
कभी नहीं।

यह सब सुनकर और जानकर
कभी-कभी तो बहुत अकेलापन लगता है

और कई चीज़ें तो कभी भी सकती हैं
जिन्हें याद कर
धड़कन तेज़ हो जाती है,
माशाअल्लाह ! अब कहा जा सकता है —
तुम ! कमीने हो !
मेरे प्रेमी !

मूल बांगला से अनुवाद : अनिल जनविजय