भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब नाना ने रटवाया था / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साल गया है मस्ती करते,
करते ता-ता थैया रे।

लोहड़ी, होली, दीवाली की,
तीजा कि ढेरों यादें,
क़ैद पड़ीं गुल्ली दीदी के,
मोबाइल में सब बातें।
क़ैद हुई दादी संग रोटी,
खाती एक बिलैया रे।

दादा दादी की शादी का,
स्वर्ण जयंती साल मना।
कई दिनों के इंतज़ार का,
था साकार हुआ सपना।
उन यादों की मन में उड़ती,
रहती अब कनकैया रे।

नये साल का स्वागत तो है,
बीता भी पर अनभूला।
नहीं झूलना बंद करेंगे,
पिछली खुशियों का झूला।
जब नाना ने रटवाया था,
अद्धा पौन सवैया रे।