भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जल मेरे छोटे-से दिया रे! / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आए हैं डराने बड़े-
बड़े अँधियारे!
जल मेरे, जल मेरे
छोटे-से दिया रे!

देहरी पे रखा तुझे
अभी-अभी माँ ने,
थोड़ी-सी हवा में लगा
तू कँपकँपाने,
ऐसे तो हँसी न करा
जग में पियारे!
जल मेरे, जल मेरे
छोटे-से दिया रे!

हवा से लड़ा तो
होगी तेरी ही बड़ाई,
देगी ये दिवाली तुझे?
जीत की बधाई,
खुख होंगे साथ तेरे
आसमाँ के तारे।
जल मेरे, जल मेरे
छोटे-से दिया रे!